हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 21 सितंबर 2022*
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा विकासखंड- पवांसा के ग्राम पंचायत- शेर खां सराय के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं को शिक्षा के प्रति मेहनत करने एवं लगन से पढ़ने के लिए जागरूक किया।
एवं जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र,ग्राम पंचायत सचिवालय,अमृत वन,सामुदायिक शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
और जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोगों की कोशिश है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एक अच्छा पुस्तकालय बनाया जाए। जिससे ग्रामीण बच्चों को भी एक स्थान पर शिक्षा का पूर्ण ज्ञान प्राप्त हो सके। और उन्होंने कहा कि शेर खां सराय के ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए पुस्तकालय की सराहना करते हुए एक अच्छा पुस्तकालय बताया और उन्होंने कहा कि इस पूरे परिसर में एक आदर्श व्यवस्था की गई है पूरे संभल जनपद को इस गांव से प्रेरणा मिलेगी। जिलाधिकारी ने स्कूल की व्यवस्थाओं को सराहा तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है। पंचायत सचिवालय द्वारा भी शासन की सभी योजनाओं का अच्छे से प्रदर्शन किया गया है तथा ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि जनपद का यह गांव जनपद के लिए प्रेरणा स्रोत है
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, खंड विकास अधिकारी पवासा एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
...............................
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।