हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
सराहनीय कार्य दिनाँक 24-09-2022 थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में इनामियाँ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में एसओजी, सर्विलांस व थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में 15 हजार रुपये के इनामियाँ अभियुक्त अमर सिंह उर्फ अमर चन्द्र उर्फ बिहारी को किया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलाह और मोटरसाइकिल बरामद अभियुक्त अमर सिंह पर जनपद के भिन्न-भिन्न थानों में दर्ज है 15 मुकदमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 24-09-2022 को एसओजी, सर्विलांस व लाइनपार पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रूपसपुर पुल के नीचे थाना लाइनपार क्षेत्र में 15,000 के एक इनामी बदमाश अमर सिंह उर्फ अमर चंद उर्फ बिहारी पुत्र बालकिशन जाटव निवासी शेखुपुरा थाना रामगढ़, फिरोजाबाद के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमे बदमाश अमर सिंह के बांए पैर में गोली लगी है जिससे बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बदमाश अमर सिंह पर वर्ष 2019 से लाइनपार के मुकदमे में इनाम था । अभियुक्त शिकोहाबाद, मकखनपुर व लाइनपार से वांछित चल रहा था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-अमर सिंह उर्फ अमर चंद उर्फ बिहारी पुत्र बालकिशन जाटव निवासी शेखुपुरा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1-01 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2-01 जिंदा कारतूस 315 बोर ,01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
3-एक मोटर साइकिल बिना नंबर, स्प्लेंडर काली ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमर सिंह उर्फ अमरचंद उपरोक्त-
1- मु0अ0सं0-188/15 धारा 41/102 सीआरपीसी/411 भादवि थाना मक्खनपुर, फिरोजाबाद ।
2- मु0अ0सं0-64/16 धारा 379/411 भादवि थाना पचोखरा, फिरोजाबाद ।
3- मु0अ0सं0-439/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0सं0-431/16 धारा 379/411 भादवि, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
5- मु0अ0सं0-480/16 धारा 460 भादवि थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
6-मु0अ0सं0-497/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
7-मु0अ0सं0-450/16 धारा 147/323/325/452/504 भादवि, थाना नारखी, फिरोजाबाद ।
8- मु0अ0सं0-416/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
9-मु0अ0सं0-203/18 धारा 363/366 भादवि थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
10-मु0अ0सं0-209/19 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर, फिरोजाबाद ।
11- मु0अ0सं0-176/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना मक्खनपुर, फिरोजाबाद ।
12- मु0अ0सं0-460/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
13-मु0अ0सं0-216/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना लाइनपार, फिरोजाबाद ।
14- मु0अ0सं0- 187/21 धारा 174 A भादवि थाना लाइनपार,फिरोजाबाद ।
15- मु0अ0सं0- 637/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री महेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक श्री रवी त्यागी प्रभारी एस.ओ.जी टीम, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री नितिन त्यागी प्रभारी सर्विलान्स टीम फिरोजाबाद ।
4. थाना लाइनपार पुलिस टीम ।
सर्विलासं+एसओजी टीम - मुख्य आरक्षी प्रशान्त कुमार,मुख्य आरक्षी अमित चौहान,मुख्य आरक्षी करनवीर सिहं,आरक्षी अमित उपाध्याय,आरक्षी रघुराज सिहं,आरक्षी देवेन्द्र कुमार,आरक्षी कृष्ण कुमार,मु0आ0 जय नारायण ,का0 लोकेश गौतम,आरक्षी विजय कुमार,,आरक्षी प्रेम कुमार,आरक्षी योगेश कुमार,का0 उग्रसेन सिंह,का0 सन्दीप कुमार,चा0 रमाकान्त ।