हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
सराहनीय कार्य दिनाँक 26-09-2022 डायल-112 जनपद फिरोजाबाद।
विषयः मेले में खोया बच्चा ,पीआरवी ने परिजनों तक पहुँचाया ।
घटना का विवरण – पीआरवी 0655 को दिनांक 26/09/2022 को समय 09:15 बजे इवेंट 2831 पर थाना टूण्डला अंतर्गत एस.आर पैट्रोल पम्प के पास गढ़ी जाफरी से कॉलर ने लावारिस बच्चा मिलने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लावारिस मिले 06 वर्षीय लड़के को अपनी संरक्षा में लिया । पीआरवी ने बच्चे से उसके बारे में जानकारी की तो उसने अपना नाम सनी पुत्र पप्पू निवासी मोढ़ा का बता रहा है । बच्चा अपनी बहन के साथ माता वैष्णों देवी मन्दिर उसायनी पर मेला देखने आया है । जो अपनी बहिन से बिछड़ गया है । पीआरवी के कर्मचारियो द्वारा बच्चे को उसायनी मन्दिर पर लाकर एनाउसमेंन्ट करवाया तो बच्चे के परिजन मिल गये । पीआरवी ने बच्चे की पहचान कराकर सकुशल उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया । इस सराहनीय कार्य हेतु आमजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।