बजरंग दल का 40 घण्टे का अल्टीमेटम - मुरादाबाद
जिला ब्यूरो चीफ मुरादाबाद से
रवि कुमार की खास रिपोर्ट
क़े भोजपुर थाने मे दर्ज नाबालिग विकलांग बच्ची से सामूहिक बलात्कार क़े मामलेमे 10 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी न होने के विरोध मे बजरंग दल (बिश्व हिन्दू परिषद ) मुरादाबाद क़े द्वारा पुलिस प्रशासन को अगले 40 घण्टे का अल्टीमेटम दिया जाता है इस केस मे अगर दिनांक 15-09-2022 की प्रातः 9 बजे तक सभी बलात्कारियों की गिरफ्तारी और लापरवाह पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही न की गईं तो 15 सितंबर को ही अपराह्न 11 बजे बजरंग दल एसएसपी कार्यालय मुरादाबाद का उग्र घेराव करने को बाध्य होगा और किसी भी प्रकार की अनुचित घटना क़े लिए पुलिस और प्रशासन स्वम् जिम्मेदार होगा
सूचना कर्ता - शंकर राजपूत, जिला संयोजक बजरंग दल मुरादाबाद (ठाकुरद्वारा ) जिला
मोबाइल नंबर - 8193023579