हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी ने की माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक*
सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अपने लक्ष्य के सापेक्ष करें कार्य जिससे जनपद विकास के पथ पर रहे अग्रसर.... जिलाधिकारी
कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्कूलों में अच्छी क्वालिटी की टाइल्स का किया जाए प्रयोग.... जिलाधिकारी
संभल(बहजोई) 13 सितंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न विभागों की लक्ष्य के सापेक्ष कार्य प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की।
जिसमें सर्वप्रथम लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके उपरांत विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निवेश मित्र पोर्टल, जर्जर तार, खराब ट्रांसफार्मर आदि को लेकर निर्देशित किया।
लोक निर्माण विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो नई सड़कें निर्माणाधीन है उन सड़कों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कर लिया जाए। जिससे वह जन उपयोगी बन सकें।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम सोलर पंप योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा उप कृषि निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कंपनियों के माध्यम से सोलर पंप का कार्य किया जा रहा है। तथा उन कंपनियों द्वारा अभी तक कार्य नहीं किया गया है उन कंपनियों को नोटिस जारी किया जाए। जिससे कार्य समय से पूर्ण किया जा सके। किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना आदि को लेकर भी विशेष निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने संरक्षित गोवंशों के विषय में जानकारी दी तथा जिलाधिकारी ने टीकाकरण को लेकर सभी खंड विकास अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देश गांव में जाकर टीकाकरण की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त करें उसको लेकर समस्त खंड विकास अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की गई है उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत सहभागिता योजना इत्यादि के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्वास्थ विभाग की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। आयुष्मान कार्ड को लेकर जिलाधिकारी ने विशेष निर्देश दिए और कहा कि आशाओं के मोबाइल फोन में जो ऐप अपलोड किया गया है उसको सक्रिय कराते हुए इसको क्रॉस चेक किया जाए। जिससे आयुष्मान कार्ड की प्रगति में बढ़ोतरी हो सके। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान मित्र की तैनाती की प्रक्रिया अगले डीएचएस की बैठक से पूर्व कर ली जाए। महिला नसबंदी की कार्यवाही को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि जागरूकता फैलाते हुए महिला नसबंदी के लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन आशाओं द्वारा ग्राम पंचायतों में बच्चों में जन्मजात दोष चिन्हित नहीं किया जा रहा है तथा सक्रिय रूप से कार्य नहीं कर रही है उन आशाओं को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी करें।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि 53 सामुदायिक शौचालय ऐसे हैं। जिनमें कुछ कार्य शेष रह गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 20 सितंबर 2022 तक सभी शौचालयों का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाना चाहिए तथा 53 सामुदायिक शौचालय की पूर्ण कार्यों की वीडियो बनाकर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करें। कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्कूलों के टाईली करण को लेकर डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण टाइल्स का इस्तेमाल स्कूलों में किया जाए। जिससे कार्य गुणवत्ता युक्त हो। तथा जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया जाए जिनके स्कूलों का संतृप्तिकरण नहीं हो पाया है। उनको 25 सितंबर तक सूची बनाकर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित की जाए। जिन स्कूलों में बाउंड्री वाल नहीं है उन स्कूलों में मनरेगा द्वारा बाउंड्री वॉल का कार्य सुनिश्चित किया जाए। ग्राम पंचायत भवन को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।
जल निगम शहरी की समीक्षा करते हुए अमृत योजन…