टूंडला नगर में भगवान श्री राम की शोभा यात्रा के साथ दीपा चौराहा तक मेन बाजार होते हुए धूमधाम से निकाली गई
HumBhartiNewsसितंबर 28, 2022
0
हम भारती न्यूज़ रिपोर्टर सत्य विजय सगर टूंडला से खास खबर आज दिनांक 27 सितंबर को टूंडला नगर में भगवान श्री राम की शोभा यात्रा एटा रोड से लेकर कई दर्जनों झांकियों के साथ एवं बीच-बीच में हल्ला गाड़ी एवं नृत्य करते हुए वाला लोगो पकाएं के साथ दीपा चौराहा तक मेन बाजार होते हुए धूमधाम से निकाली गई