हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 28 सितंबर 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आईजीआरएस डिफॉल्टर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ, लंबित संदर्भ के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विभाग वार डिफाल्टर शिकायतों की जानकारी प्राप्त करते हुए अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण करते समय आख्या की गुणवत्ता को प्रत्येक दशा में अधिकारियों द्वारा चेक किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर ना होने पाए। लंबित शिकायतों का यथा शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, उपजिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामकेश धामा, डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार त्रिवेदी, डिप्टी कलेक्टर पराग महेश्वरी, डिप्टी कलेक्टर संदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित समस्त तहसीलदार संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।