गैर इरादतन हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा-निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष थाना हरपुर बुदहट, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रामबहादुर मय हमराह का0 विजय सिंह व म0का0 मीना मिश्रा के देखभाल क्षेत्र थाना क्षेत्र में मौजुद थे इसी दौरान मुखबिर खास के सूचना पर मु0अ0सं0 66/2018 धारा 304 भादवि से संबंधित वाछिंत अभियुक्ता कुमारी सुन्दरी पुत्री रामप्रीत निवासिनी ग्राम अहिरौली थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता को मा0 न्यायालय रवाना किया गया!
गिरफ्तारी टीम के सदस्यगण-
1. उ0नि0 रामबहादुर थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर
2.का0 विजय सिंह थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर
3. म0का0 मीना मिश्रा थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर ।