हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 17 सितम्बर 2022*
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने तहसील चंदौसी में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए।
चंदौसी तहसील सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु कडे़ निर्देश दिये।
समाधान दिवस में 134 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तपूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0, तहसील दिवस तथा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतें किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए अन्यथा की दशा में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा सम्भल तहसील में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। एवं शेष शिकायतों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। गुन्नौर तहसील में कुल 44 प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एवं संबंधित शिकायत से संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्र, उप जिलाधिकारी चंदौसी आरपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, खण्ड विकास अधिकारी बनिया खेड़ा, तहसीलदार संभल मोनालिसा जौहरी, अधिशासी अधिकारी, सीओ चंदौसी, एक्स0ई0एन पीडब्लूडी, एक्स0ई0एन विद्युत, नलकूप, सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------
जरी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।