राजा का सहसपुर जंक्शन पर ट्रेन से टकराकर बेसहारा छुट्टा गौबंस की हुई मृत्यू कराया अंतिम संस्कार
बिलारी - राजा का सहसपुर जंक्शन पर आज सुबह ट्रेन के गुजरते समय बेसहारा छुट्टा गौबंस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यू हो गयी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा राष्ट्रीय गौरक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान को दी गयी कुबेर सिंह चौहान ने तुरन्त अपनी टीम जिला अध्यक्ष मुरादाबाद सचिन कुमार, जिला गौ रक्षा प्रभारी गोपी चंद, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र भटनागर, मंडल अध्यक्ष हरीश तिवारी को मौके पर भेजा राष्ट्रीय गौरक्षक टीम ने गौबंस को रेल्वे लाइन से उठाकर बाहर निकाला और बिलारी कोतवाली प्रभारी अमित कुमार जी को फोन कर जेसीबी मदद के लिए कहा इंस्पेक्टर अमित कुमार जी ने बिना देर किए तुरन्त जेसीबी मदद दी बेसहारा गौबंस का विधि पूर्वक अंतिम संस्कार कराया प्रदेस अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान ने बिलारी कोतवाली प्रभारी अमित कुमार जी की कार्यशैली की काफी प्रशंसा की और कहा अमित कुमार जी एक अधिकारी होते हुए एक सच्चे गौभक्त भी हैं वो कभी गौसेवा से पीछे नहीं रहते हैं दिन हो या रात हर समय तैयार रहते हैं, कुबेर सिंह चौहान ने कहा हम मुरादाबाद जिला अधिकारी जी और पशु धन मंत्री जी से मिलेंगे जिससे छुट्टा बेसहारा घूम रहे गौबंसौं की समस्या जल्द खत्म हो सके