पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा हेतु सभी विभागो के विभागाध्यक्ष से सहयोग करने हेतु जारी किये पत्र
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेन्द्र पाल सिंह के द्वारा सभी विभागो के विभागध्यक्ष को यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु वाहन चलाते समय हेलमेट / सीट बेल्ट तथा अपने वाहनो पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाये जाने हेतु पत्र लिख कर सहयोग मांगा गया हैं, जनपद के प्रमुख विभागाध्यक्ष जिनको पत्र भेजा गया हैं – उपाध्यक्ष जीडीए,नगर आयुक्त नगर निगम, पुलिस उप महानिरीक्षक एस0एस0बी0 ग्रुप सेन्टर, पुलिस उप महानिरीक्षक एस0एस0बी0 प्रशिक्षण केन्द्र,सेनानायक 26 बटालियन पीएसी,पुलिस अधीक्षक पीटीएस,पुलिस अधीक्षक रेलवे, अपर पुलिस अधीक्षक श्री गोरक्षनाथ मंदिर सुरक्षा,अपर राज्य रेडियो अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर / उत्तरी / दक्षिणी / समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी, G.M IGL Gas Limited, G.M Hindustan Urvarak & Rasayan Ltd, G.M District Industries Centre, CADO IAF, P C P O, N.E.R Gorakhpur, Divisional Forest Officer, Sr. D.S.C, मुख्य चिकित्साधिकारी,Indian medical association, Gorakhpur तथा जिला विद्यालय निरीक्षक,बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर को अपने अधीनस्थ सभी महाविद्यालय / विद्यालय के प्रधानाचार्य / प्रबन्धक, CBSE / ICSE board coordinator एवं परिवहन इंचार्ज, महामंत्री बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन को सुरक्षित यातायात का संचालन एवं सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने के उद्देश्य से सहयोग अपेक्षित हैं –
सभी अध्यापक,विद्यालय कर्मचारी, छात्र – छात्राओ / कार्य स्थल में कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणो को बिना लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन पेपर एवं अन्य कागजात के बिना विद्यालय / कार्यस्थल पर प्रवेश न करें ।
सभी लोग वाहन चलाते समय हेलमेट / सीट बेल्ट अवश्य लगाये ।
सभी कार्यालय / संस्थान के कर्मचारीगण को अपने परिसर के पार्किग में वाहन पार्क करेगें ।
सभी लोग अपने वाहन पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाये ।
अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन पेपर को मोबाइल नम्बर लिंक करें
(साईट – https://parivahan.gov.in , यूट्यूब - https://youtu.be/FoPgzIMfJCY)
सभी विद्यालय बच्चो की सुरक्षा के दृष्टिगत उनको छोड़ने आने वाले अभिभावक के वाहनो के पार्किग की व्यवस्था अपने विद्यालय परिसर में की जाय ।
विद्यालय / कार्यालय / प्रतिष्ठान के बाहर जाम की स्थिति न हो इसके लिए बच्चो / कर्मचारियो के आने – जाने के समय शिक्षक / सहयोगी स्टाफ / सुरक्षा गार्द को विद्यालय / कार्यालय गेट पर नियुक्त करें ।
जो अभिभावक विद्यालय में बच्चो को छोड़ने / लेने आते हैं उनको निर्देशित करें कि बच्चो को छोड़ते समय विद्यालय का गेट बांयी तरफ हो तथा बच्चो को छोड़कर / लेकर उसी दिशा में अपने सामने की तरफ आगे से अपने गन्तव्य को जाय ( एकल मार्ग व्यवस्था )
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा उपरोक्त एवं अन्य सभी विभागो के विभागाध्यक्ष से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु पत्र लिखकर अनुरोध किया गया हैं ।पुलिस अधीक्षक यातायात ने यातायात सम्बन्धी समस्याओ का लनराकरण हेतु
जारी लकया गया हेल्पिाइन
वररष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के लनदेशन में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेन्द्र पाि
लसिंह द्वारा जनपद के समस्त आमजनमानस से अनुरोध लकया गया हैं लक यातायात व्यवस्था के
सुगम सिंचािन / सड़क दुघघटनाओ में कमी िाने हेतु सहयोग अपेलक्षत हैं -
समस्त वाहनों के लिए HSRP (High security number plate) अलनवायघ है -
HSRP हेतु लनम्न साइट्स पर अप्िाई करें-
1. https://bookmyhsrp.com/index.aspx
2. http://siam.in
उपरोक्त साइट Open के बाद मािंगी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, वाहन रलजस्रेसन निं०,
ई-मेि,मोबाईि निं०, दजघ करना होगा। इसके बाद आपको Declearation पर लटक कर
Submit बटन पर ललिक करने के बाद आपकी आवेदन प्रलिया पूरी हो जायेगी।
अलधक जानकारी के लिए लनम्न लििंक पर जाएिं
https://youtu.be/PzftbloqOSI
मोबाइि निं० को RC से लििंक करने के लिए लनम्न प्रलिया अपनािंए ।
सबसे पहिे वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा जहााँ
online services में Vehicle Related Services पर ललिक करें ।
Vehicle Related Services में अपना स्टेट सेिेलट करें और वाहन रलजस्रेशन निं० दजघ
करें । लजसके बाद Mobile number Update का option पर ललिक करने के बाद मागी
गई जानकारीयों को भरने के बाद आपका मोबाईि निं0 Update हो जायेगा
अलधक जानकारी के लिए लनम्न लििंक पर जाएिं
https://youtu.be/FoPgzIMfJCY
ई चािान सम्बलन्द्धत हेल्प िाइन – 8081208567 (व्हाट्सएप) के माध्यम से आमजनमानस की
समस्याओ का लनराकरण हेतु जारी लकया गया हैं ।
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा हेतु सभी लवभागो
के लवभागाध्यक्ष से सहयोग करने हेतु जारी लकये पत्र
वररष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के लनदेशन में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेन्द्र पाि लसिंह के द्वारा सभी
लवभागो के लवभागध्यक्ष को यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु वाहन चिाते समय हेिमेट / सीट
बेल्ट तथा अपने वाहनो पर HSRP नम्बर प्िेट िगवाये जाने हेतु पत्र लिख कर सहयोग मािंगा गया हैं, जनपद
के प्रमुख लवभागाध्यक्ष लजनको पत्र भेजा गया हैं – उपाध्यक्ष जीडीए,नगर आयुक्त नगर लनगम, पुलिस उप
महालनरीक्षक एस0एस0बी0 ग्रुप सेन्द्टर, पुलिस उप महालनरीक्षक एस0एस0बी0 प्रलशक्षण के न्द्र,सेनानायक 26
बटालियन पीएसी,पुलिस अधीक्षक पीटीएस,पुलिस अधीक्षक रेिवे, अपर पुलिस अधीक्षक श्री गोरक्षनाथ
मिंलदर सुरक्षा,अपर राज्य रेलडयो अलधकारी, पुलिस अधीक्षक नगर / उत्तरी / दलक्षणी / समस्त क्षेत्रालधकारी /
थाना प्रभारी, G.M IGL Gas Limited, G.M Hindustan Urvarak & Rasayan Ltd, G.M District
Industries Centre, CADO IAF, P C P O, N.E.R Gorakhpur, Divisional Forest Officer,
Sr. D.S.C, मुख्य लचलकत्सालधकारी,Indian medical association, Gorakhpur तथा लजिा लवद्यािय
लनरीक्षक,बेलसक लशक्षा अलधकारी, क्षेत्रीय उच्च लशक्षा अलधकारी गोरखपुर को अपने अधीनस्थ सभी
महालवद्यािय / लवद्यािय के प्रधानाचायघ / प्रबन्द्धक, CBSE / ICSE board coordinator एविं पररवहन
इिंचाजघ, महामिंत्री बार एसोलसएशन लसलवि कोटघ, अध्यक्ष लजिा बार एसोलसएशन को सुरलक्षत यातायात का
सिंचािन एविं सड़क दुघघटनाओ में कमी िाये जाने के उद्देश्य से सहयोग अपेलक्षत हैं –
सभी अध्यापक,लवद्यािय कमघचारी, छात्र – छात्राओ / कायघ स्थि में कायघ करने वािे अलधकारी /
कमघचारीगणो को लबना िाइसेंस एविं रलजस्रेशन पेपर एविं अन्द्य कागजात के लबना लवद्यािय / कायघस्थि पर
प्रवेश न करें ।
सभी िोग वाहन चिाते समय हेिमेट / सीट बेल्ट अवश्य िगाये ।
सभी कायाघिय / सिंस्थान के कमघचारीगण को अपने पररसर के पालकघ ग में वाहन पाकघ करेगें ।
सभी िोग अपने वाहन पर HSRP नम्बर प्िेट िगवाये ।
अपने वाहन के रलजस्रेशन पेपर को मोबाइि नम्बर लििंक करें
(साईट – https://parivahan.gov.in , यूट्यूब - https://youtu.be/FoPgzIMfJCY)
सभी लवद्यािय बच्चो की सुरक्षा के दृलिगत उनको छोड़ने आने वािे अलभभावक के वाहनो के पालकघ ग की
व्यवस्था अपने लवद्यािय पररसर में की जाय ।
लवद्यािय / कायाघिय / प्रलतष्ठान के बाहर जाम की लस्थलत न हो इसके लिए बच्चो / कमघचाररयो के आने – जाने
के समय लशक्षक / सहयोगी स्टाफ / सुरक्षा गादघ को लवद्यािय / कायाघिय गेट पर लनयुक्त करें ।
जो अलभभावक लवद्यािय में बच्चो को छोड़ने / िेने आते हैं उनको लनदेलशत करें लक बच्चो को छोड़ते समय
लवद्यािय का गेट बािंयी तरफ हो तथा बच्चो को छोड़कर / िेकर उसी लदशा में अपने सामने की तरफ आगे से
अपने गन्द्तव्य को जाय ( एकि मागघ व्यवस्था )
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा उपरोक्त एविं अन्द्य सभी लवभागो के लवभागाध्यक्ष से सड़क सुरक्षा एविं जीवन रक्षा
हेतु सहयोग करने हेतु आपेलक्षत लकया गया हैं ।