खाकी पर लगे दाग। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर महीला ने लगायी न्याय की गुहार।
संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर।
सीतापुर एक पीड़ित महिला ने अपने नाबालिग पुत्र को छुड़ाने पर दरोगा ने मांगे 2 लाख की रिश्वत महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है दरअसल पूरा मामला सीतापुर जनपद के खैराबाद क्षेत्र के भवाना गांव का है। जहां की रहने वाली शारदा देवी ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुये आरोप लगाते हुये बताया कि लड़की @@@@@ जो अपने घर से दिल्ली टहलने गई थी उसके परिजनों द्वारा हमारे पुत्र पर भगाने का आरोप लगाया जबकि मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयानों में लड़की ने बताया कि स्वयं हम दिल्ली टहलने गए थे उसके बावजूद भी हमारे पुत्र को नगर कोतवाली तामसेनगंज चौकी के इंचार्ज ने अपनी हिरासत में लेकर बैठा रखा है जब छुड़ाने पहुंची तो दरोगा उग्रसेन ने 2 लाख रुपए की मांग की जिसके बाद प्रार्थिनी एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की