सरसो का बीज पाकर खिले किसानो के चेहरे।
हम भारती संजीव कुमार सीतापुर।
सीतापुर /मछरेहटा में राष्टीय खाद्वय सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत किसानो को तोरिया सरसों का वितरण किया गया।तोरिया सरसो को पाकर किसानो के चहरे खिले।वही कुछ किसान सरसो का बीज न पाकर मायूस लौटे ।सरसो की किट वितरण की शुरुआत मछरेहता ब्लाक प्रमुख विजय भार्गव के द्वारा किया गया। राजकीय कृषि बीज भण्डार मछरेहटा सीतापुर में 195 किसानों को तिलहन की उत्तरा तोरिया प्रजाति का बीज का वितरण किया। इस अवसर पर एडीओ एजी मुकेश कुमार वर्मा,स्टोर इंचार्ज जगरूप किशोर ,बबलूराम,संदीप कुमार ,महेंद्र प्रताप भास्कर,सरोज कुमार ,कफील अहमद तथा सैकडो़ की संख्या में किसान मौजूद रहे।