सांसद निधि से एम्स में बन रहे सुलभ शौचालय का रवि किशन ने किया निरीक्षण
गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने रविवार को गोरखपुर एम्स में सांसद निधि से बन रहे शुलभ शौचालय का निरीक्षण किया।सांसद ने इसके जल्द से जल्द निर्माण का निर्देश दिया।जल्द ही यह आमजन के उपयोग के लिए शुरु हो जाएगा।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि आमजन को सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता है।प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में आमजन के हितों का ध्यान सर्वोपरि रखा जा रहा है।आज पूरा देश हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।गोरखपुर एम्स आज कई हजार मरीजों की सेवा में निरंतर लगा है।यहां आने वाले मरीजों के राहत के लिए शुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।जो जल्द ही सेवा के लिए शुुरु हो जाएगा।
सांसद ने कहा कि एम्स बनने से न सिर्फ गोरखपुर बल्कि बिहार, नेपाल और पूरे पूर्वांचल के लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है।