चोरी के रुपयों व ज्वेलरी के साथ अभियुक्ता गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश कुमार बाजपेयी थाना चौरी चौरा के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री अवधेश कुमार पान्डेय मय पुलिस टीम के द्वारा थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 464/22 धारा 454,380,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्ता गुन्जा पुत्री मुन्ना राजभर निवासिनी शिवपुर कौडीपुरा थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गया गुल्लक व रूपया 3500 व पीली धातु व सफेद धातु का सामान बरामद किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्ता गुन्जा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मै कूडा बीनती हूं। कल दिनांक 23.09.22 को जब हम दिन मे मुन्डेरा बाजार मे आये थे तभी एक व्यक्ति मुझे मिला मुझसे कहने लगा कि सनातन धर्म भवन के सामने एक दुकान का शटर उठा हुआ है वहां पर कोई नही है तुम वहां पर रखे गुल्लक को उठा लाओ मै तुम्हे पैसा दूंगा । इतने पर उसने तुरन्त मुझे पांच पाच सौ का दो नोट दिया तथा कहा कि जब तुम ला दोगी और पच्चीस सौ रूपया दूंगा । साहब मैं लालच मे आ गयी तब मै उस दुकान के अन्दर गयी औऱ देखा कि दुकान के अन्दर गुल्लक है तब मैने गुल्लक को एक सफेद चादर मे लपेट लिया और मैं बाहर लेकर आ गयी तब मै व वह व्यक्ति वहीं पास के ही धान के खेत मे गुल्लक को लेकर गये उसने गुल्लक खोलकर उसमे रखा झोले मे सामान निकालकर ले लिया तथा उसी मे से कुछ सामान व रूपया पच्चीस सौ मुझे दे दिया तथा गुल्लक को वहीं धान के खेत मे फेंक दिया तब वह उस सामान को लेकर चला गया और मैं भी पैसा व सामान लेकर अपने घर पर चली आयी आज मै इस सामान को बेचने के लिये जा रही थी कि मुझे आप लोगो ने पकड लिया तथा बरामद रूपया भी वही है जो उस व्यक्ति ने मुझे दिया था। अभियुक्ता उपरोक्त को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । अज्ञात व्यक्ति की तलास जारी है।
गिरफ्तारी/बरादमगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार पान्डेय थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ।
2. उ0नि0 श्री आलोक सिंह थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ।
3. मु0आ0 अनिल कुमार राय थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ।
4. का0 गोविन्दा गौड थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ।
5. म0का0 अंन्जली सिंह थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ।
6. म0का0 आरती वर्मा थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ।