अग्रवाल जन चेतना मंच द्वारा रविवार को बिभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
अभिनन्दन मैरिज होम मे किया गया । प्रोग्राम की मुख्य अतिथि डिम्पल मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि नेहा अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिताएं दोपहर 12:00 से 4:00 तक आयोजित की गई। जिसमें बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, ड्रॉइंग, डांस एवं फैशन शो का आयोजन किया गया। लड़कियों के लिए रंगोली, गिफ्ट हैंपर डेकोरेशन, कलरफुल टैटू मेकिंग आदि करवाए गए वहीं महिलाओं के लिए मॉम्स विद किड्स फैशन शो, साड़ी पैकिंग एवं रंगोली का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में करीब 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को गेम्स खिलाए गए जिसमें सभी ने बहुत इंजॉय किया और आगे भी इसी तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाएं ऐसा आग्रह किया। अग्रवाल जन चेतना मंच के अध्यक्ष सीए अतुल मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं को 26 सितंबर सोमवार अग्रसेन जयंती के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रीति कंसल एवं अंजू मित्तल द्वारा किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में सिपिका गोयल डॉ दीप्ति अग्रवाल,अलका मित्तल, निधि गोयल, संध्या सिंघल, वर्षा अग्रवाल पारुल गोयल,सीमा अग्रवाल, सुषमा गोयल, निशा गोयल,दीप्ति मित्तल, बीना अग्रवाल, सलोनी मित्तल संरक्षक नवरत्न गर्ग,अनिल अग्रवाल, पुनीत गोयल, हर्ष आर्य, विवेक अग्रवाल, गौरव जिंदल, शैलेंद्र गोयल, नितेश मित्तल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के कोषाध्यक्ष पुनीत गोयल द्वारा आभार व्यक्त किया गया
सीए अतुल मित्तल
अध्यक्ष