नफरतों से भी नाता तोड़ लेना वतन की और तुम रुख मोड़ लेना….
रामकोट सीतापुर
रामकोट पत्रकार संघ रामकोट सीतापुर की तरफ से कस्बे के प्राचीन गंगासागर तीर्थ प्रांगण में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार की रात किया गया
जिसमे दूर दराज से पधारे कवियों ने काव्य पाठ किया और श्रताओ से तालिया बटोरी
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महोली विधानसभा से विधायक शशांक त्रिवेदी ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वही रामकोट पत्रकार संघ के संरक्षक समी अहमद व अध्यक्ष मंगल प्रसाद बाजपेयी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा विधायक व कवियों को बैज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कवि सम्मेलन का संचालन कवि विकास बौखल और अध्यक्षता कवि फारुख सरल द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणा पाडी की वंदना मां ललना समझ कै दुलरावा करो हम बुलाई ना बुलाई मुला आवा करो कवि जगजीवन मिश्र ने किया
वही सीतापुर की धरती से पधारे कवि अमरेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस के बारे में कविता पाठ करते हुए