करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात कैंपियरगंज विधानसभा के विधायक फतेहबहादुर सिंह ने क्षेत्र की जनता को दिए
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निरंतर विकास के क्रम में सक्षम प्रयास किया जा रहा है।
अगर हम बात करें गोरखपुर के विधानसभा कैंपियरगंज की तो यहां के स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा निरंतर क्षेत्र की जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है,इसी क्रम में आज स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा जंगल कौड़िया क्षेत्र की 8 सड़को का 137.22 लाख की लागत से शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास वाले संपर्क मार्ग
1: बुढ़ियाबारी से खड़िया संपर्क मार्ग
2: डोहरिया से बंजरहा संपर्क मार्ग
3: तारंगचक संपर्क मार्ग
4: मैनाभागर संपर्क मार्ग
5: टिकरिया संपर्क मार्ग
6: बौरडीह से बुधौली संपर्क मार्ग।
7: बरियारपुर संपर्क मार्ग।
8: डोमिनगढ़ पश्चिमी रेलवे पुल से सिउरिया संपर्क मार्ग।
-----------
शिलान्यास का कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह के मजनू स्थित कार्यालय पर किया गया, मनोज सिंह ने बताया कि मजनू क्षेत्र की जनता के लिए इतनी बड़ी परियोजना बड़ी सौगात है मैं जनता की ओर से माननीय विधायक का धन्यवाद देता हूं।
विधानसभा कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप की उपस्थिति यह दर्शाती है कि एकता और संगठन में कितनी शक्ति होती है आज आप लोगों ने यह सिद्ध कर दिया।इतने कम समय में इतने लोगो का इकट्ठा होना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए मैं आप सब को आभार व्यक्त करता हूं। आज आप लोगो के बीच में इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है। हम लोग जो वादा करते हैं उसे समय आने पर पूरा भी करते हैं। और मेरी यही कोशिश रहती है कि क्षेत्र का विकास हो सके के लिए आप लोगों का सहयोग मुझे मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
यह जनपद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है। इसलिए इस क्षेत्र का विकास कोने-कोने तक पहुंचना चाहिए। जो निरंतर जारी है।
आगे अपने संबोधन में कहा कि सिहोरवा के लोगों को जलजमाव की बड़ी समस्या होती रहती थी जिसको हमने संज्ञान लेकर परियोजना को पास करवा दिया गया। जिसमे टेंडर की प्रक्रिया के बाद कार्य शुरू हो गया है। जिसमे कार्यदाई संस्था ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।जल्दी ही आप लोगो को इस जलजमाव से निजात मिलेगी।वहीं नयागांव में भी जलजमाव की समस्या होती रहती थी जिसका भी निर्माण पूरा होने वाला है और तमाम क्षेत्रों के ऐसे कई जगह है जहां जलजमाव होती रहती थी। लेकिन बहुत से जगहों पर नाले के निर्माण कार्य प्रगति पर है।
वही कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक प्रमोद यादव ने अपनी टीम के साथ अपनी मनोहर व दमदार प्रस्तुति से लोगो का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जंगल कौड़िया के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, रमाकांत निषाद, मनोज सिंह विधायक प्रतिनिधि,पीआरओ राजेश सिंह,रंजीत सिंह पिंटू, बृजभूषण मिश्रा,समाजसेवी बलवीर यादव,रामअचल निषाद जयप्रकाश गुप्ता पूर्व प्रधान ताल लिखिया,अशोक साहनी,अभिषेक सिंह,मोनू सिंह,सगीर अहमद,रामचंद्र, राजेश चौबे,धर्मराज यादव अरुण रावत,रविप्रताप सिंह, अवधेश सिंह, जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा,सूर्या साहनी, सुरेंद्र सिंह, रमेश जायसवाल कैलाश यादव,बबलू निषाद आदि लोग मौजूद रहे।