वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार आज संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई
यस पी यातायातके निर्देशन पर बरगदवा चौराहे पर यातायात उपनिरीक्षक मय हमराही के साथ गाड़ियों की चेकिंग की गई
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देशनुसार संदिग्ध वाहन की चेकिंग विकास नगर चौकी के सामने चौकी प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता कानिस्टबल पंकज कुमार मौर्य एवं चन्दन नाथ के साथ के साथ किया गया !
यस पी सिटी यातायात के निर्देशन पर उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार पाल, उपनिरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, का0 राजेन्द्र राम, का0 चन्दन मणि गौड़, पी आर डी गंगा प्रसाद, पी आर डी रामानन्द मय हमराही के साथ बरगदवा चौराहे पर गाड़ियों का हाई सेक्योरिटी नम्बर, हेलमेट, का चेकिंग करते हुए यातायात के नियमों को बताते हुए सुरक्षित चले और साथ ही लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखे उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार पाल ने लोगों को समझाया कि बिना हेलमेट के न चले ताकि आप खुद भी सुरक्षित रहेगें, पाल जी ने कहा कि आप बाये तरफ का लेन हमेशा खाली रखे यदि कोई एम्बुलेंस आ रहा है तो उसको जाने के लिए तुरन्त रास्ता दे, जेब्रा लाइन से पहले ही रूके ताकि पैदल चलने वालों को कोई परेशानी न हो, नरेंद्र कुमार पाल ने कहा कि सिंगनल अर्थात जो लाइट लगे हुए हैं उसको जरुर ध्यान दें ताकि यातायात बाधित न हो हमें आप सभी का सहयोग चाहिए!