वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा वाहनो पर HSRP नंबर प्लेट ना लगाने, त्रुटिपूर्ण वाहन प्लेट नंबर लगाने एवं एम.वी एक्ट के अन्य नियमों का पालन ना करने पर कार्यवाही की गई ।
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 06/09/2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पैदल गस्त करते हुए प्रमुख चौराहों जैसे जटाशंकर चौराहा, धर्मशाला चौराहा, यातायात तिराहा, महाराणा प्रताप तिराहा और रोडवेज तिराहा तक चल रहे चेकिंग अभियान के तहत जिसमें गाड़ियों के नंबर प्लेट गड़बड़ थी या एक नंबर मिटा रखा है या या नंबर प्लेट को मोड़ रखा है जिससे पढ़ने में ना आ पाए ऐसी टू व्हीलर गाड़ियों का 05 हजार प्रत्येक का जुर्माना किया गया । एवं रजिस्ट्रेशन पेपर प्रस्तुत नहीं कर पाये उनकी गाड़ियों को सीज किया गया और जांच उपरांत उनके खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा इस अभियान में कई पुलिसकर्मियों के वाहनों का भी चालान किया गया । इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ यातायात निरीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह और यातायात निरीक्षक श्री अजीत कुमार पांडे TSI श्री रामवृक्ष यादव आदि मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा अपने वाहन पर आगे और पीछे सही नंबर वाली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने, एवं वाहनो के रजिस्ट्रेशन नंबर को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करने हेतु वाहन चालको से अपील की गई ।