हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
फिरोजाबाद/30 अक्टूबर
उ0प्र0 सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं
हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी का जनपद का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज रविवार को उन्होने डीएम, एसएसपी सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियांे के साथ लम्पी बीमारी की रोकथाम व उपचार एवं गौवंश संरक्षण के सम्बन्ध में बैठक व प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी ने जनपद में अब तक की गयी लम्पी बीमारी के बचाव एवं रोकथाम हेतु की गयी गतिविधियों का प्रेजंेटंेशन के माध्यम से विस्तार से समीक्षा की। प्रंेजेटेंशन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जितेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में गौवंशों की संख्या 164313 है तथा जनपद को लम्पी स्कीन डिसीज टीकाकरण के लिए 145000 डोज वैक्सीन प्राप्त हुईं हैं, जिसका शत प्रतिशत उपभोग करते हुए जनपद को टीकाकरण हेतु दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष 25 टीमों को गठन करते हुए उनके द्वारा टीकाकरण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। उन्होने बताया है कि जनपद मंे अब तक इस बीमारी से ग्रसित 3707 पशु हो चुके है, जिसमें से 25 पशुओं की मृत्यु हो गयी है और शेष पशु स्वस्थ्य हो चुके है, मृत्य पशुओं को निर्धारित प्रोटोेकॉल के तहत दफनाया गया है। उन्होने बताया कि बीमारी से ग्रसित पशुओं के उपचार हेतु प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एक एक डेडिकेटेड आइसोलेशन सेण्टर बनाया गया है तथा नगर निगम क्षेत्र में भी एक डेडीकेटेड संेटर बनाया गया हैै। इस प्रकार जनपद में कुल 10 डेडिकेटेड आइसोलेशन सेंटर बनाए जा चुके है, जिसमें बीमारी से ग्रसित उस क्षेत्र के पशुओं का इलाज किया जा रहा है।
बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी ने विकास खण्ड स्तर पर तैनात पशु चिकित्साधिकारियांें व उप जिलाधिकारियों से फीडबैक लेते हुए निर्देश दिए कि गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाए जाए और इधर-उधर घुमने वाले गौवंशों को गौसंरक्षण केंद्र में पहुंचवाए और सभी का वैक्सीनेशन कराए। उन्होने जनप्रतिनिधियांे से भी आग्रह किया कि वह अपने सामर्थ्य अनुसार गायों को लेकर पालें। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अच्छे गौपालकों को नन्द बाबा पुरूस्कार भी दिया जाएगा, जिसमें 51000 रू0 नगद व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अब प्रदेश भर में वृहद गौसंरक्षण केंद्र बनाए जाएगंे, जिसमें दो से चार हजार गाय रखी जा सकंेगी और वह देश की इकॉनोमी में सहायक होंगें।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 41 मदरसे पंजीकृत है, जिसमें से सर्वे के दौरान 17 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए है। मंत्री जी ने निर्देश दिए कि मदरसों में मौलवी, फारसी, उर्दू के साथ अनिवार्य रूप से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि को पढाया जाए। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वक्फ की सम्पत्तियों को सत्यापन कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। बैठक के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव एवं जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।