ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा 02 किशोरों को बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा " गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज के नेतृत्व में दिनांक 16.10.2022 को दोनों किशोर घर से अपने साथी के घर पर जाने की बात बताकर गये थे तथा आज दिनांक 17.10.2022 की अपरान्ह तक वापस नही आये थे । परिजनो द्वारा दोनों किशोरों के गुम हो जाने के संबंध में प्रार्थनापत्र थाना चिलुआताल पर दिया गया जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी मजनू द्वारा दोनों गुमशुदा किशोरो की तलाश कर सकुशल बरामद कर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया , जिस पर परिजनों द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1-उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह चौकी प्रभारी मजनू थाना चिलुआताल
2- उ0नि0 विनोद कुमार थाना चिलुआताल
3-हे0का0 राम कुमार थाना चिलुआताल
4-का0 विजय कुमार सरोज थाना चिलुआताल
5-का0 अमन कुमार थाना चिलुआताल
6-का0 घनश्याम यादव थाना चिलुआताल