हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग पर नियंत्रण हेतु द्वितीय जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का किया गया आयोजन*
1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
समस्त अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत साफ सफाई पर रखें विशेष ध्यान....... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 30 सितंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में संचारी रोगो पर नियंत्रण हेतु द्वितीय जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है।
अपर चिकित्सा अधिकारी कुलदीप आदिम ने बताया कि संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए जनपद में दिनांक 01/10/2022 से 31/10/2022 तक एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा तथा 07/10/ 2022 से 21 /10/ 2022 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी प्रत्येक घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज करेंगे तथा घरों पर स्टीकर लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने यूनिसेफ की फीडबैक रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उसके पश्चात संबंधित विभागों से संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित उनकी कार्य योजना के विषय में जानकारी प्राप्त की।
सर्वप्रथम पंचायती राज विभाग से जानकारी प्राप्त करते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में एक अभियान चलाकर साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। एवं सड़कों एवं गलियों के आसपास झाड़ियों के कटान कराते हुए साफ सफाई कराएं एवं जिलाधिकारी ने विशेष निर्देशित करते हुए कहा कि संभल बहजोई मार्ग पर गोबर के ढेरों को प्रत्येक दशा में हटवा ना सुनिश्चित करें। और निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को एक विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई की जाए। और उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत का फीडबैक भी लिया जाए जिससे साफ सफाई गुणवत्ता युक्त हो सके। जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लारवा फॉगिंग का कार्य किया जाए।.
पशुपालन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पशुओं की टीकाकरण का कार्य शत-प्रतिशत किया जाए एवं शूकर पालकों को शूकरों को बाड़े में रखने के लिए जागरूक किया जाए। एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्य योजना के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्य योजना के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आशाओं के साथ समन्वय बनाते हुए दस्तक अभियान के अंतर्गत लोगों के घर-घर जाकर जागरूक करें।
कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि चूहे एवं छछूंदरों के कारण फैलने वाले रोग स्क्रब टायफस को लेकर लोगों को जागरूक करें। बेसिक शिक्षा विभाग से उनकी कार्य योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह संचारी रोग के विषय में स्कूलों में बच्चों को जागरूक करें जिससे प्रत्येक परिवार संचारी रोग के प्रति जागरूक हो सके। और उन्होंने कहा कि वह स्कूलों में जाकर संचारी रोग के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। सभी चिकित्सा अधीक्षकों से बीटीएफ की बैठक के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करें कि बीटीएफ की मीटिंग समय से की जा रही है या नहीं।
जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अपनी समस्त टीम के साथ भ्रमण सील रहें जिससे जनपद में डेंगू या मलेरिया जैसी बीमारी से बचा जा सके। सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकायों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। और सफाई कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर घरों में कूलर, गमले आदि चेक कराएं ताकि कोई लारवा ना जमा हो। नगर पालिका चंदौसी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका चंदौसी में फागिंग एवं साफ-सफाई तथा कूलर, गमले आदि का विशेष ध्यान रखते हुए चेक कराएं एवं लोगों को जागरूक करें। जिससे संचारी रोग पर नियंत्रण पाया जा सके। और उन्होंने कहा कि आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री का इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका है अतः अपनी भूमिका को निभाते हुए कार्य करें अगर इस अभियान में कोई लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश, सचान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस धर्मेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे