हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 30 सितम्बर, 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधकों को क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही सभी केंद्र प्रभारियो को निर्देशित किया कि कृषक को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो एवं कृषक पंजीकरण में कृषक की मदद करेंगे। उक्त के साथ ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजेता सिंह द्वारा केंद्र प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि क्रय केंद्रों पर अभिलेखों का रख रखाव उचित तरीके से किया जाए। साथ ही समस्त क्रय केंद्र प्रभारियो एवं जिला प्रबंधकों को भारतीय खाद्य निगम के तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा धान के गुण निर्दिष्टीयो के संदर्भ मे प्रशिक्षण दिया गया।