Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

14(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही थाना कैण्ट गोरखपुर

 14(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही थाना कैण्ट गोरखपुर



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


          अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.10.2022 को जनपद गोरखपुर में क्रेटा वाहन चार पहिया चोरी कर आसाम ,नागालैण्ड एंव म्यांमार में बेचने वाले गिरोह के सदस्य खलीलुर्रहमान पुत्र अबूबकर सिद्धिक खान निवासी कोकीला मोलबी पाड़ा थाना अभयापुरी जनपद बोगाई गांव आसाम व शेख मुबारक पुत्र शेख नथुनी निवासी सैदपुर रमैनी थाना शिकारपुर जनपद पश्चिम चम्पारण को दिनांक 29.01.22 को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी का क्रेटा वाहन UP53EB2728 बरामद किया गया था । इनके विरुद्ध दिनांक 30.04.2022 को गैगेस्टर एक्ट की मु0अ0सं0- 293/22 धारा 3(1) उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी । 

           आज दिनांक 15.10.2022 को जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति से खलीलुर्रहमान द्वारा अपनी पत्नी रोजीना बेगम के नाम से एक क्वीड चारपहिया वाहन खरीदा था जिसका नम्बर AS 19K 1161 था उक्त वाहन  से ही चोरी की घटना करते थे तथा अपनी गाडी का नम्बर UP32HZ 0889 लगाकर अपराध करते थे । चोरी के वाहन को अन्य राज्यों मे ले जाकर बेचते थे ।  उक्त गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत खलीलुर्रहमान द्वारा आपराधिक कृत्य से खरीदी गयी क्वीड़ गड़ी AS 19K 1161 जिसका मूल्य करीब 03 लाख रुपया है । जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश से कुर्क किया गया एंव वाहन को कैण्ट थाना के परिसर में खड़ा कराया गया ।


कुर्क करने वाली पुलिस टीम:-

1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 

2. का0 जय प्रकाश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 

3. का0 विकास यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. म0का0 आरती यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies