हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में आयोजित की जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के केंद्रों का किया गया निरीक्षण*
जनपद में 15 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है यह परीक्षा
जनपद के 17 केंद्रों पर हो रही है प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022
जनपद के संभल एवं चंदौसी में बनाए गए हैं प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के केंद्र
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने चंदौसी एवं सम्भल के (पीईटी) परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया । सर्वप्रथम चंदौसी के एस. एम. कालिज का निरीक्षण किया, परीक्षा कक्ष देखे तथा सीसीटीवी कैमरे, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कालिज के द्वार पर सुरक्षा के इंतेजाम, परीक्षार्थियों के मोबाइल एवं अन्य सामान के रखने तथा स्केनिंग की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। तथा केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा एन.के.बी.एम.जी कालिज का निरीक्षण किया। तथा उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कालिज के 100 मीटर की परिधि में संचालित होने वाले फोटो स्टेट की दुकान एवं साइबर कैफे तथा अन्य संचार संबंधित प्रतिष्ठान प्रत्येक दशा में बंद रहे। कालिज का निरीक्षण करते समय जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्या को निर्देशित करते हुए कहा कि कॉलेज में भ्रमण शील रहें ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपअधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में परीक्षा के समय कोई भी जाम की स्थिति ना रहे ताकि परीक्षार्थी अपने अपने केंद्र पर आसानी से पहुंच सकें साथ ही परीक्षा छूटने के पश्चात परीक्षार्थियों को लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा एवं अन्य परिवहन की व्यवस्था ठीक प्रकार से संचालित हो।
उसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संभल के हिंद इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। एवं सुरक्षा की व्यवस्था को देखा तथा कक्षों का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कॉलेज के गेट पर लगाए गए सुरक्षा एजेंसी के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी कॉलेज के अंदर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी भी दशा में नहीं ले जाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए एवं परीक्षा खत्म होने के पश्चात परीक्षार्थी आसानी से अपने घर पहुंच जाएं उसके लिए परिवहन की व्यवस्था प्रत्येक दशा में संचालित रहे।
इसका उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोषागार संभल का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने कहा कि जनपद में पी.ई.टी.की परीक्षा पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संचालित हो साथ ही परीक्षार्थियों के आने जाने में कोई असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा की व्यवस्था तथा शहर में जाम ना लगे यह भी सुनिश्चित किया जाए। तथा जहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनके आसपास कोई भी फोटोस्टेट की दुकान नहीं खुली चाहिए। इसको भी देखना सुनिश्चित किया जाए ।
इस अवसर पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।