गैंगेस्टर एक्ट का 15 हजार रुपये का इनामिया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो, लूट, चोरी ,वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 364/2021 धारा 3(1) यू0पी0 गैग0 एक्ट में 15000 रु0 का इनामिया वाँछित अभियुक्त हिमांशु साहनी पुत्र स्व0 अशोक निवासी बोक्टा डिहवा थाना गीडा गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना क्रम का विवरण-
अभियुक्त हिमांशु साहनी पुत्र स्व0 अशोक साहनी निवासी बोक्टा डिहवा थाना गीडा गोरखपुर एक शातिर किस्म का अपराधी है ,यह अपने साथियो के साथ मिलकर हाइवे के किनारे खङे मालवाहक ट्रको का तिरपाल काटकर माल चोरी करते है । तथा कभी -2 शराब ,गांजा की अवैध तस्करी भी करते है । इनके अपराधो पर अंकुश लगाने के लिये इनके गैग के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 364/2021 धारा 3(1) यू0पी0 गैग0 एक्ट बनाम 1.हिमांशु उपरोक्त आदि 02 नफर के पंजीकृत किया जिसमें अभियुक्त हिमांशु गैग लीडर है तथा इसके टीम में अन्य सदस्य है, जो पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये है । अभियुक्त उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 15,000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया । मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टींमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राहुल कुमार सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस गोरखपुर
3. उ0नि0 श्री बैजनाथ बिन्द चौकी प्रभारी पिपरौली थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 श्री विवेक कुमार सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
5. का0 यादवेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
6. का0 धनन्जय सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
7. का0 दीपक सिंह यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
8. का0 रामनरायन शुक्ला थाना गीडा जनपद गोरखपुर
9. म0का0 कंचन कुशवाहा थाना गीडा जनपद गोरखपुर
10.का0 नमित मिश्रा सर्विलांस सेल गोरखपुर
11.का0 अरुण कुमार राय सर्विलांस सेल गोरखपुर