Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गोरखपुर में 3.96 करोड़ से सांसद व विधायक लगवाएंगे चौराहों पर सीसीटीवी,एडीजी ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लगवा रहे कैमरे

Top Post Ad

 गोरखपुर में 3.96 करोड़ से सांसद व विधायक लगवाएंगे चौराहों पर सीसीटीवी,एडीजी ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लगवा रहे कैमरे



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर।  गोरखपुर जोन के 11 जिलों में ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सड़क,चौराहों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों के लिए अब सांसद व विधायको ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है.सभी ने एडीजी अखिल कुमार को कैमरे की मद में मदद का भरोसा दिया है.जल्द ही चिन्हित जगहों पर इनकी मदद से कैमरे लगाए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक,शहर में 176 जगहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं इसके बाद गांव तक अभियान को बढ़ाया गया. अभी आठ प्रधानों ने गांव व चौराहों पर कैमरे लगाएं हैं बारह और प्रधान सामने आए है जो कैमरे लगवाने के लिए जगह चिन्हित कर हामी भर दिए है इसी बीच सांसद, विधायक भी आगे आए हैं. सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले आम लोगो को त्रिनेत्र मित्र और कैमरा लगवाने वाले संभ्रांत लोगो को त्रिनेत्र अम्बेसडर नाम दिया गया है.एडीजी का मानना है कि सीसीटीवी कैमरा गांव गांव, शहर के हर गली व चौराहे पर होने से अपराधियो को पकड़ने में आसानी होगी और अपराध में भी कमी आएगी.पिछले दिनों शाहपुर में हुई लूट,हत्या जैसे कई मामले सीसीटीवी से ही खुले हैं।

सदर सांसद रवि किशन शुक्ला– एक करोड़

राज्यसभा सांसद संगीता यादव- दस लाख

बांसगांव सांसद कमलेश पासवान- 25 लाख

विधान परिषद सदस्य सीपी चंद- 25 लाख

विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह- 25 लाख

विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर- 36 लाख

खजनी विधायक राम चौहान- 25 लाख

गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह- 25 लाख

पिपराइच विधायक महेंद्र पाल- 25 लाख

बांसगांव विधायक विपलेश पासवान- 25 लाख

सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला-25 लाख

चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी-25 लाख

चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद-25 लाख।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies