राधिका कांप्लेक्स में लगी भीषण आग
₹5 लाख कैश समेत 30 लाख की 27 गाड़ियां जलकर हुई राख
आसपास की 7 दुकानें आग की चपेट में
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। रविवार की शाम शाहपुर इलाके के मेडिकल रोड पर स्थित राधिका कंपलेक्स के इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई कुछ ही देर में आग की लपटों ने पहली फ्लोर की 7 दुकानों को अपनी जद में ले लिया इस हादसे में दुकानों में रखा कैश सहित करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया ।घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है हालांकि आग में जले सामान की अभी कीमत स्पष्ट नहीं हो सकी है।
मालूम हो कि आगामी दिवाली त्यौहार की तैयारी गोरखपुर में जोरों पर चल रही है ।ऐसे में दुकानदार धनतेरस पर होने वाली बिक्री को लेकर दुकानों में पर्याप्त स्टाक मगांकर रखें है। राधिका कांप्लेक्स में करीब 80 दुकानें हैं रविवार को कांप्लेक्स बंद रहता है ।इस बीच शाम करीब 4:00 बजे यहां इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई। जिसमें शोरूम में रखे 30 लाख की 27 गाड़ियां और ₹5 लाख कैश जलकर राख हो गए ।लेकिन कुछ ही देर में आग ने अगल-बगल की करीब 7 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच कांप्लेक्स में उड़ता हुआ धुआ देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दूसरी तरफ हैरान करने वाली बात यह है कि बीच शहर में 16 साल से चल रहे राधिका कांप्लेक्स में आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। बावजूद इसके यहां बिना फायर एन ओ सी के कमर्शियल बिल्डिंग का नक्शा जीडीए से पास करा दिया गया। ऐसे में घटना का असल जिम्मेदार मामलों में क्यों चुप्पी साध लेते है।