झाड़ी में मिला नवजात शिशु,मचा हड़कंप।
दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र कछरा के पुल के समीप शारदा सहायक नहर के किनारे के पास झाड़ी में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई।
कौलापुर नंदपट्टी निवासी फिदा हुसैन सुबह करीब 7:30 बजे पर वह अपने घर से किसी काम के लिए कछरा का पुल जा रहे थे। कछरा के पुल के समीप पहुंच ही रहे थे तभी सड़क किनारे झाड़ में से बच्चे का रोने का आवाज आ रहा था।यह देख फिदा हुसैन ने बच्चे की रोने जानकारी अन्य लोगों को दी।स्थानीय लोगों द्वारा जब झाड़ी में जाकर देखा तो वहां पर एक नवजात शिशु था। जिसे किसी ने झाड़ी में छोड़ गया था।नवजात शिशु की पहचान बेटे के रुप में हुई।
नव जात शिशु मिलने से ग्रामीणों में गहरा रोष भी व्याप्त रहा। लोगों ने इसकी जानकारी रानीगंज थाना व यूपी 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस वह मौके पर मौजूद चौकीदार अब्दुल खालिक ने नवजात को रानीगंज सीएचसी लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने नवजात शिशु की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।
प्रयागराज से सकील खान कि खास रिपोर्ट