थाना कैण्ट पुलिस द्वारा युवक के खोए हुए लैपटाप व अन्य सामान को खोज कर युवक को किया गया सुपुर्द
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 01.10.2022 को राजा सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी डेमुआ बाबु टोला पो0 घांटी थाना भटनी जनपद देवरिया जो KIPM इन्स्टीटूट आफ मैनेजमेन्ट के BCA-3rd year के छात्र है, इनके द्वारा सूचना दी गयी कि आज सुबह लगभग 08.00 बजे मैं आटो से KIPM के मेन रोड से शास्त्री चौक जा रहा था । आटो में मेरा बैंग छुट गया है जिसमें लैपटाप व अन्य सामान है । इस सुचना पर थाना कैण्ट की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी का बैग मय लैपटाप व अन्य सामान के साथ बरामद कर राजा सिंह उपरोक्त को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. व0उ0नि0 शेर बहादुर सिंह यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. का0 गोविन्द कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर