गोरखपुर शहर क्षेत्र में लूट की कई घटनाए कारित करने वाला शातिर वांछित लूटेरा गिरफ्तार, लूट का रुपया, मोबाईल, नशीला पदार्थ(अल्प्राजोलम) व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय के कई मुकदमों से सम्बन्धित अभियुक्त राज गौड़ उर्फ बिट्टू गौड़ पुत्र राजेन्द्र गौड़ निवासी उन्नौला डोयम थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर के कब्जे से लूट के 13500/- रुपये , दो अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम नशीला अल्प्राजोलम पाउडर की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 797/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अं0स0 798/2022 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
आज दिनांक 02.10.2022 को चौकी प्रभारी जटेपुर व चौकी प्रभारी पैड़लेगंज मय टीम के द्वारा शहर में लगातार हो रही लूट की घटना कारित करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी/सूचनाओं का चर्चा किया जा रहा था कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की शहर में लूट की घटना कारित करने वाला अपराधी शहर मे घूम रहा है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राज गौड़ उर्फ बिट्टू गौड़ पुत्र राजेन्द्र गौड़ निवासी उन्नौला डोयम थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त द्वारा पूछने पर बता रहा है कि मैं अपने साथी अमन साहनी उर्फ छोटे मन्ने उर्फ लक्ष्मण पुत्र फरीखन निवासी उन्नौला अवल थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर के साथ मिलकर अपने शौख व नशे को पूरा करने के लिए शहर में घूम घूम कर लोगो से मोबाइल, पर्स, व चैन छिनैती की घटनाए कारित करता हूँ और अपराध करने के लिए अलग अलग रेशर गाड़ियों का प्रयोग करते है जिससे की हम लोगो को कोई पकड़ ना सके । हम दोनो ने मिलकर दिनांक 29.09.2022 को शहर क्षेत्र के हरिओम नगर तिराहे से मोबाइल व शाहपुर थाना क्षेत्र से पर्स छिनैती की घटना को अन्जाम दिये थे । हम लोगो ने दिनांक 30.09.2022 को शाहपुर से एक और महिला का पर्स छीना था जिसमें 60,000/- रुपया था जिसे हम लोगो ने आपस में बाट लिया था । कड़ाई से पूछताछ करने पर राज गौड़ द्वारा बताया गया कि हम लोग बहुत दिन से लूट व छिनैती की घटनाए करते है । 03.09.2022 को पैड़लेगंज में भी एक महिला से हम दोनो ने एक पर्स छीना था । शहर में कई सारी घटनाए हम दोनो ने चैन व,पर्स व मोबाइल छिनैती की घटनाए किये है । आज भी हम लोग लूट की घटना कारित करने के फिराक में आये थे कि आप लोग चेकिंग कर रहे थे तो हम दोनो डर के भागने लगे मेरा दोस्त अमन साहनी मौका पाकर भाग गया!
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 शम्भू प्रसाद साहनी चौकी प्रभारी पैड़लेगंज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 नितिन श्रीवास्तव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. का0 संजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. का0 राजेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर