ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत श्री श्री राम लीला कल्याण समिति जप्ती टोला बरगदवा स्थित वार्ड नंबर 50 विकास नगर जप्ती टोला मे राम लीला का आयोजन समिति द्वारा किया गया जिसमे राम से सम्बन्धित रामायण के नाटकीय रूपांतरण को देखकर सारे लोग भावविभोर हो गये और सारा माहौल राममय हो गये और भगवान श्रीराम की जय जय कार करने लगे !