एसएसबी ने एकता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली साईकिल रैली
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
राष्ट्र और उसके नागरिकों की सेवा में सतत सजग प्रहरी के रूप में तैनात सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर की सभी इकाईयों जिसमें प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, संयुक्त चिकित्सालय और क्षेत्रक मुख्यालय ने राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी जयंती “31 अक्टूबर “ जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सम्पूर्ण देश में मनाया जा रहा है के उपलक्ष्य में दिनांक-29.10.22 को साइकल रैली का आयोजन करके विभिन्न कार्यक्रमों जिसमें दिनांक 30.10.22 को मोटरसाइकल रैली तथा 31.10.31 को एकता दौड़, शपथ ग्रहण तथा बुद्ध पथ पर मार्चपास्ट होना है का शुभारम्भ किया।
महानिरीक्षक (चिकित्सा)असित बरन दास के निर्देशन में एसएसबी के अधिकारीयों एवं जवानों द्वारा एसएसबी कैंपस में साईकिल रैली का आयोजन किया गया।
महानिरीक्षक महोदय श्री असित बरन दास जी के द्वारा द्वारा साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह साईकिल रैली एसएसबी कैंपस से मेडिकल कॉलेज होते हुए झुगिया बाजार से पुनः परेड ग्राउंड में समाप्त हुई । समापन अवसर पर महानिरीक्षक महोदय जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा लोगों में देशभक्ति और एकता का संदेश फैलाया गया और कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों को भी याद करने का दिन हैं।
इस मौके पर डॉक्टर दास ने बताया की सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की पलकल्पना को साकार करते हुए एक राष्ट्र का निर्माण किए। यहीं कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया जाता है। और उन्होने बताया कि हम लोग इस सप्ताह विभिन्न प्रकार के आयोजन कर लोगो को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे मे जागरूक करेंगे।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही साथ में BRD मेडिकल कॉलेज के कर्मचारीगण, संदीक्षा के सदस्य, श्री पंकज पांडेय (ब्लैक बेल्ट) ताईकांडो प्रशिक्षक के नेतृत्व में ताईकांडो टीम के सदस्य और FCIL कैम्पस के आम नागरिक भी शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आई एच काज़मी, कमांडेंट(चिकित्सा)
श्री गिरीश चंद पांडेय, द्वितीय कमान अधिकारी, RTC, श्री जय प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्या, उप कमांडेंट श्री राजकुमार सिंह, सहायक कमांडेंट श्री गजेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट एवम सभी इकाईयों के बलकर्मी भाग लिए थे।