हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ग्राम मौलागढ़ के प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय का किया निरीक्षण साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश
*
जिलाधिकारी ने ग्राम मौलागढ़ के सामुदायिक शौचालय एवं ग्राम पंचायत भवन का किया निरीक्षण शासन की योजनाओं को पंचायत भवन की दीवारों पर प्रदर्शित करने के दिए निर्देश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद में रहें भ्रमणशील.......... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 6 अक्टूबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम मौलागढ़ के प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय प्रथम का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बालक बालिकाओं के शौचालय देखते हुए प्रधानाध्यापिका पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि शौचालय की साफ सफाई प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं दिव्यांग शौचालय को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानाध्यापिका से बच्चों के कुल नामांकन एवं उपस्थित बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति की संख्या को बढ़ाया जाए बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। स्कूल में ग्रीन बोर्ड ना मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी स्कूलों में ग्रीन बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही कक्षाओं में दो-दो ट्यूब लाइट लगाई जाए ताकि कक्षाओं में प्रकाश की उचित व्यवस्था हो सके।
खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कक्षाओं में टाईली करण का कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाए। फीडिंग के कार्य को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी बनिया खेड़ा को निर्देशित करते हुए कहा कि गलत फीडिंग करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई की जाए। स्कूल की साफ सफाई, मिड डे मील, उपस्थिति रजिस्टर, लर्निंग आउटकम रजिस्टर को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिला अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय द्वितीय का निरीक्षण किया एवं शौचालयों, कक्षाओं का निरीक्षण किया एवं कक्षाओं में ट्यूबलाइट ना लगे होने को लेकर एवं शौचालय की साफ सफाई उचित नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं कड़े निर्देश दिए। स्कूल एवं गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित ना मिलने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी को तत्काल निलंबित करते हुए कार्यवाही संज्ञान में लाई जाए। कक्ष कक्षाओं में ग्रीन बोर्ड ना मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में प्रत्येक दशा में ग्रीन बोर्ड लग जाने चाहिए।
जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्रों का चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया।
एवं अध्यापकों से कक्षाओं में प्रकाश की व्यवस्था के लिए तथा ग्रीन बोर्ड आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी क्षेत्रों में भ्रमण शील रहें तभी शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय मौला गढ़ एवं पंचायत भवन मौला गढ़ का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत भवन के दीवारों पर सरकार की योजनाओं के बारे में प्रदर्शित किया जाए ताकि लोग योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक हो सके। इसके उपरांत तालाब का निरीक्षण करते हुए ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब की साफ सफाई कराई जाए
इस अवसर उप जिलाधिकारी चंदौसी राजपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी चंदौसी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, विकास खंड अधिकारी बनिया खेड़ा, खंड शिक्षा अधिकारी बनिया खेड़ा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।