मछरेहटा में गौवंश की हत्या व शिशु समेत मांस बरामद।
हम भारती न्यूज संजीव कुमार सीतापुर।
सीतापुर मछरेहटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटिया के मोहम्मदपुर गांव के पास गन्ने के खेत मे गौवंश के मासं के टुकडे मिले जिससे ग्रामीणो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।वही जनता में बहुत रोश है ।वही सूचना पाकर मछरेहटा एस ओ रामप्रकाश व सीओ मिश्रिख सुशील कुमार यादव मौके पर पहुचें। वही सूचना पाकर पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे तथा नमूना एकत्र कर पी एम रिपोर्ट के लिये भेज दिया ।वही सीओ मिश्रिख सुशील कुमार यादव का कहना है जांच आने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा दोषियो को बक्शा नही जायेगा।