जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रौवर ने संभावित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। बेमौसम हुई बरसात से बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना को देखते हुए जनपद के आला अधिकारी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से निपटने के लिए अब तक किए गए तैयारियों का जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिससे बाढ़ आने पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले आम जनमानस को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े जिसके लिए जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने एसडीएम गोला रोहित शर्मा तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायन से कहा कि हर स्थिति से निपटने के लिए संबंधित अधिकारीगण अपनी अपनी स्तर से तैयारियां पूर्ण रखें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने के लिए हर संसाधन मौजूद रहने चाहिए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की आम जनता को कीसी प्रकार की दिक्कत नहीं होना चाहिए हर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त चौकियों को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है क्योंकि बेमौसम हुई बरसात से पहाड़ी इलाकों से बरसात के पानी आकर नदियों में पहुंच रही हैं जिससे उसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है अगर बाढ़ आती है तो हर संभव ग्राम वासियों की मदद करने के लिए अधिकारीगण तैयार रहें।वहीं बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना घाट पर भी डीएम व एसएसपी अपने मातहतों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।