आगामी त्योहार को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने बाइक से मार्च किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। गुलरिहा पुलिस ने आगामी त्योहार की पूर्व संध्या पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बाइक से मार्च किया है। सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ ही अराज तत्वों पर नकेल कसने का संदेश दिया।
बता दें कि मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े सूफी सन्त पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम का जन्मदिन रविवार को मनाया जायेगा। त्योहार के मद्देनजर शनिवार की देर शाम,सीओ चौरी चौरा अंजनी कुमार पांडेय के अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय समेत दर्जनों पुलिस कर्मी बाइक पर सवार हो कर क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहा तथा संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किए।इस दौरान ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।
इंस्पेक्टर ने शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों की खैर नहीं।अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनीय नजर है।