हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व कार्य एवं प्रवर्तन कार्य की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
जनपद में ओवरलोडिंग वाहन एवं डग्गामार गाड़ियां प्रत्येक दशा में रहे बंद....... जिलाधिकारी
आगामी त्यौहारों को लेकर जनपद में मिठाई एवं दूध की डेयरियों को किया जाए चेक..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 14 अक्टूबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व कार्य एवं प्रवर्तन कार्य की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली एवं आरसी, प्रवर्तन कार्य आदि को लेकर विस्तार पूर्वक समीक्षा की। जिसमें सर्वप्रथम कर करेत्तर के अंतर्गत स्टांप एवं निबंधन विभाग, आबकारी विभाग, जीएसटी, परिवहन विभाग, वानिकी विभाग, सिंचाई विभाग, खनन विभाग, विद्युत विभाग आदि की लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जीएसटी व्यापार कर विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जीएसटी की चोरी पर लगाम लगाई जाए तथा अगले माह अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करें।
परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी ओवरलोडिंग वाहन किसी भी दशा में नहीं चलना चाहिए। एवं डग्गामार गाड़ियां एवं अवैध टैक्सी जनपद में नहीं चलनी चाहिए यह भी सुनिश्चित किया जाए।
खनन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध खनन का कार्य प्रत्येक दशा में बंद रहे। तथा अवैध भट्ठों को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी दशा में अवैध भट्ठें संचालित नहीं होने चाहिए तथा समस्त उपजिलाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण शील रहे अगर इसके उपरांत भी जनपद में अवैध भट्ठा संचालित मिलते हैं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही संज्ञान में लाई जाएगी। खनन की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में कोई भी विद्युत से जुड़ी समस्या नहीं मिलनी चाहिए इसके अतिरिक्त नगर निकाय एवं बाट माप लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की प्राप्ति के विषय में जानकारी प्राप्त की
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की आरसी से संबंधित समीक्षा की एवं समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों द्वारा जारी आरसी के आधार पर शत-प्रतिशत वसूली की जाए। विद्युत विभाग की आरसी को लेकर बड़े बकायेदारों को चिन्हित किया जाए एवं वसूली का कार्य शत प्रतिशत किया जाए। इसके अतिरिक्त खनिज देय, स्टांप देय, परिवहन देय आदि को लेकर विशेष चर्चा की
ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के संबंध में चर्चा करते हुए निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रवर्तन के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा की आगामी त्योहारों को लेकर जनपद में एक अभियान चलाकर मिठाई की दुकानों एवं दूध की डेयरियों पर चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें एवं प्रत्येक दिन सैंपल लिए जाएं।
कल होने वाले पीईटी परीक्षा को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास खाद्य पदार्थों को चेक किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को कोई असुविधा ना हो।
संभागीय वन विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित आरा मशीनों को भी चेक किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।