गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 766/2022 धारा 3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गब्बर कुमार पुत्र रामसिंघासन निवासी भैरोपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है !
संक्षिप्त घटना का विवरण-
थाना कैण्ट क्षेत्र में भिन्न भिन्न तिथियों में चोरी/नकबजनी की घटनायें कारित हुयी थी जिनके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/22 धारा 457, 380 भादवि, मु0अ0सं0 297/22 धारा 457, 380, 411 भादवि एवं 323/22 धारा 457, 380, 411 भादवि पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना से तीनों घटनाओं में गैंग लीडर 1. धीरू पासवान पुत्र स्वर्गीय विद्यांचल पासवान निवासी धोबी टोला दिव्यनगर थाना कैंट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 32 वर्ष व उसके गैंग के सदस्यगण 2. अभिषेक सिंह पुत्र प्रदुमन सिंह निवासी काली मंदिर के पास ग्राम भैरोपुर थाना कैंट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष, 3. गब्बर कुमार पुत्र रामसिंघासन निवासी भैरोपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 22 वर्ष एवं 4. चन्दन वर्मा पुत्र विश्वनाथ वर्मा निवासी ग्राम रमवापुर थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष की संलिप्तता पाये गये थे । जिनके विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था । उक्त गैंग के सदस्यों द्वारा लगातार कैण्ट थाना क्षेत्र में भौतिक सुख सुविधाओं व आर्थिक लाभ के लिए चोरी/नकबजनी की घटानाये कारित की जा रही थी तथा जिनका समाज में भय व्याप्त है । इनके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु थाना कैण्ट गोरखपुर पर यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 766/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनांक 03.10.2022 को कैण्ट पुलिस द्वारा गैंगस्टर गब्बर कुमार पुत्र रामसिंघासन निवासी भैरोपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को भैरोपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अंजनी यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. का0 कविन्द्र कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 संजय कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर