हम भारती न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की ख़ास खबर
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किशोर की हुई मौत, सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
क्षेत्रीय लोगों द्वारा मिली सूचना, मौके पर घटनास्थल पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार शुक्ला
प्रतापगढ़/ बाइक से जा रहे किशोर को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष जेठवारा अजीत कुमार शुक्ला ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर घायल युवक को आनन फानन में सीएचसी बाघराय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम सा मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय नाहर राय गांव निवासी मनोज कुमार का 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार शनिवार को दोपहर घर से बाइक से किसी कार्य से बाजार जा रहा था जैसे ही वह गोसांई पुर मोड़ पर पहुँचा सामने से तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार शुक्ला, अशोक मौर्य व एस आई सुमित सिंह ने ट्रक व बाइक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया और घायल किशोर को सीएचसी बाघराय पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम सा मचा हुआ है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।