स्पोर्ट कॉलेज से नकहा क्रॉसिंग एवं स्पोर्ट कॉलेज रोड के आसपास नो पार्किंग में खड़े के वाहनो के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 13.10.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में निरीक्षक यातायात श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार पांडे एवं अपने सहयोगी यातायात पुलिस कर्मियों के साथ स्पोर्ट कॉलेज से नकहा क्रॉसिंग एवं स्पोर्ट कॉलेज रोड के आसपास नो पार्किंग में खड़े ट्रकों जिनसे यातायात बाधित हो रहा था, 42 ट्रकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में एफसीआई के मैनेजर से वार्ता की गई एवं बताया गया कि आप इतने ही वाहनों को अपने गोदाम पर बुलाएं जो आपके कैंपस के अंदर खड़ी हो सके। नो पार्किंग में खड़े ट्रकों के मालिक ड्राइवर को बताया गया कि अपने वाहन इस रोड पर खड़ा ना करें।