बस पार्किंग से रंगदारी व वसूली करने वाला एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशिभूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 757/22 धारा 386/504 भादवि, मु0अ0सं0 758/22 धारा 386 भादवि व मु0अ0सं0 759/22 धारा 506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पवन सिंह उर्फ मुकुन्द सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम अमतौरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
वादी मुकदमा जो शिवदानी रोड वेज इन्फ्रास्टेक्चर प्रा0लि0 गोरखपुर के निदेशक है । वादी मुकदमा ने प्रतिवादीगण द्वारा दिनांक 25.08.2022 को अपने वाहन BR 06 PF 5625 तथा BR06PF 5725 को प्राइवेट बस पार्किंग गोरखपुर से भगाये जाने व वसुली करने तथा गाड़ियों के स्टाफ को गाली गलौज देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । थाना कैण्ट की पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण प्रदीप सिंह पुत्र बागेश्वर सिंह निवासी मान्टेसरी गली, मोहद्दीपुर थाना कैण्ट, गोरखपुर 02. शिव कुमार मिश्रा पुत्र पौहारी शरण मिश्रा निवासी इन्द्रानगर चौराहा थाना कैण्ट, गोरखपुर को दिनांक 19.09.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । आज दिनांक 14.10.22 को अभियुक्त पवन सिंह उर्फ मुकुन्द सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम अमतौरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त इसके पूर्व जैतपुर थाना गीडा में तिहरा हत्याकाण्ड में जेल जा चुका है । इसके अन्य आपराधिक कृत्यों की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना कैण्ट गोरखपुर
2. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना कैण्ट गोरखपुर
3. कां0 आनन्द सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 राजेश सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. हे0कां0 रामचन्द्र पटेल थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर