हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
सभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधुओं की बैठक का किया गया आयोजन*
संभल (बहजोई) 28 अक्टूबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम उद्योग बंधु के बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें पूर्व में की गई बैठक के कार्यवृत्त को बिंदुवार अवलोकन किया गया। इसके पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सर्वप्रथम उद्योग बंधु फुल प्रकाश की हिंदुस्तान मिंट एंड एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की इकाई के पास पानी भरने की समस्या को रखा गया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान शीघ्र ही निकाला जाए। अगली मीटिंग तक इसका समाधान निकालना सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी एवं पी डब्लू डी एक्स .ई एन को संयुक्त रूप से फैक्ट्री के पास स्थित पुलिया को देखने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग को भी शामिल किया जाए ।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के संबंध में भी चर्चा की गई जिस पर आईटीआई के प्रधानाचार्य राहुल कृष्ण शर्मा द्वारा बताया गया कि पूर्व में आयोजित वृहद रोजगार मेले में 11 बच्चों को अप्रेंटिस के लिए चयन हुआ था और 31 अक्टूबर को भी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उद्योग बंधुओं को प्रधानाचार्य ने आमंत्रित किया ।इसके पश्चात औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन पत्र ,ग्रीवेंस एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इसके उपरांत व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार बंधुओं ने अपनी अपनी समस्याओं को बैठक में रखा जिसमें अजय तंबाकू द्वारा बहजोई में 46बी रेलवे क्रॉसिंग के पास बिजली के खंभे की शिफ्टिंग से संबंधित बिंदु को रखा गया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई एवं एक्सईएन विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत पोल की शिफ्टिंग करवाना सुनिश्चित करें। राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा बबराला में सड़क की खराब स्थति का बिंदु रखा जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी बबराला को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क की रिपेयरिंग के कार्य में तेजी लाई जाए ,जिलाधिकारी ने सड़क के किनारे रेहड़ी लगाने वालों की सड़क के किनारे सीमा तय करने के भी अधिशासी अधिकारी बबराला को निर्देश दिए ताकि शहर में जाम की स्थिति से बचा जा सके । उसके पश्चात स्ट्रीट वेंडर आदि से संबंधित समस्याओं को रखा गया ।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधुओं का कोई भी प्रकरण समय सीमा के बाद लंबित ना रहे। उसका निस्तारण समय सीमा के अंदर ही किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार सचान मुरादाबाद, डिप्टी कलेक्टर रामकेश धामा उपायुक्त जीएसटी चंदौसी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार डीएसटीओ रत्नेश कुमार, विद्युत विभाग, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी, उद्योग बंधु फूल प्रकाश सहित उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु तथा निर्यातक उपस्थित रहे।