साईकिल चोरी के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 810/2022 धारा 379 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त अनुपम ओझा पुत्र गौतम कुमार ओझा निवासी म0नं0 81बी सिद्वार्थनगर कालोनी तारामण्डल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरण-
वादी मुकदमा गणेश सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट अहीरौली दान थाना तरेया सुजान जनपद कुशीनगर जो 81 डी जानकी सदन दाउदपुर नीयर कैनल रोड व गणेश हास्टल गोरखपुर में किराये के मकान में रहकर पढाई करते है जिनके द्वारा आज दिनांक 06.10.2022 को अपनी साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना देकर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । जिस पर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अनुपम ओझा पुत्र गौतम कुमार ओझा निवासी म0नं0 81बी सिद्वार्थनगर कालोनी तारामण्डल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर के कब्जे से चोरी की साईकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
अपराधिक इतिहास –
अनुपम ओझा उर्फ पुनीत ओझा पुत्र श्री गौतम कुमार ओझा निवासी म0नं0 81बी सिद्वार्थनगर कालोनी तारामण्डल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
• मु0अ0सं0- 810/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगी - चोरी की बलस्तर साईकिल (लाल व काली रंग की )
गिरफ्तारी की टीम -
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अमित चौधरी चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. हे0 मो0 दिवाकर तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर