*थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा दुष्कर्म से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया 06 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार*
*हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर श्री मनोज कुमार अवस्थी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज महोदय श्री योगेन्द्र सिंह के निकट प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनय कुमार सरोज के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में दिनांक 16.11.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 अम्बरीश बहादुर मय हमराह उ0नि0 आसिफ परवेज का0 गोविन्द लाल म0का0 ज्योति सिंह द्वारा मुखबीर सूचना पर सिक्टौर क्रासिंग ओबर ब्रीज के नीचे से वांछित अभियुक्त दिवाकर पुत्र लालमन निवासी सिक्टौर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्ता से पूछने पर बता रहा है कि गिरफ्तारी के डर से रिस्तेदारी मे जा रहा था।
*गिरफ्तारी मे शामिल टीमः-*
*1* प्र0नि0 विनय कुमार सरोज थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*2* उ0नि0 अम्बरीश बहादुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*3* उ0नि0 आसिफ परवेज थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*4* का0 गोविन्द लाल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*5* म0का0 ज्योति सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर