Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ट्रान्सपोर्ट से समान बुक कराकर समान बेच देने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 72000 रु0, समान व घटना मे प्रयुक्त ट्रक बरामद

 फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ट्रान्सपोर्ट से समान बुक कराकर समान बेच देने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 72000 रु0, समान व घटना मे प्रयुक्त ट्रक बरामद



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 778/22 धारा 407 भादवि व बढोत्तरी धारा 420,467,468,471,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मो0 अयूब पुत्र हबीब अहमद निवासी मोहल्ला चमकनी गाड़ीपुरा थाना रामचन्द्रमिशन जनपद शाहजहाँपुर 2. रियाजुद्दीन पुत्र सब्बीर नि0 माथन थाना पिसावा जनपद सीतापुर 3. आकाश पुत्र गुड्डू नि0 माथन थाना पिसावा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया तथा बेचे गये माल मे से प्राप्त बचा हुआ 72,000/- रुपया (बहत्तर हजार रुपया), सामान व घटना मे प्रयुक्त ट्रक बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

संक्षिप्त घटना का विवरणः-

ट्रक सं0 UP34AT 5186 के मालिक रियाजुद्दीन पुत्र सब्बीर नि0 माथन थाना पिसावा जनपद सीतापुर का आइसर ट्रक है एंव इसे पूरे उ0प्र0 से बंगाल, बिहार में चलाता है । इसके ट्रक पर खलाशी आकाश पुत्र गुड्डू नि0 माथन थाना पिसावा जनपद सीतापुर भी रहता है इनके मन में पैसा कमाने का लालच आ गया और इन्होने बंगाल में माल गिराकर आते समय एक ढाबे से मोबाइल का चोरी किया एंव गोरखपुर में आकर अपने ट्रक का नम्बर चेन्ज करते हुए ट्रक नं0 UP34AT 4485 जो दूसरे का था डाल दिया एंव गीड़ा में स्थित शुक्ला ट्रान्सपोर्ट पर चोरी की मोबाइल से फोन कर सीतापुर-लखनऊ या उधर का माल बुक कराने हुते बताया ट्रान्सपोर्ट के पास गलत नम्बर की गाड़ी का R.C व गलत D.L ( राम गोविन्द के नाम से ) बना जमा किया तथा 13/09/2022 को बृजमोहन जी का माल जो पाइप डालने का काम करते है जिनका काम खत्म हो गया था समस्त माल लेकर हल्दवानी जाना था माल में घरेलू सामान जनरेटर, फ्रीज, आलमारी, चारपाई, गद्दा , बेड, कुलर , कुर्सी ,मेज आदि तथा पाइप लोहे का जो समान था सभी लादा गया और उक्त ड्राइवर एंव खलाशी हल्दवानी न ले जाकर गायब हो गये । ट्रान्सपोर्टर एंव समान मालिक द्वारा काफी खोजा गया बाद में थाना कैण्ट पर मुकदमा 407 भादवि का पंजीकृत कराया गया । पुलिस टीम द्वारा चैलेंज मानकर सर्विलांश के माध्यम से उक्त ट्रक ड्राइवर जो असली थे उनको ट्रक के साथ सीतापुर से गिरफ्तार किया गया इनका नाम रियाजुद्दीन एंव आकाश था । कड़ाई से पूछने पर ये टुट गये एंव समस्त घरेलु समान जो अपने घर पर रखे थे उनको बरामद किया गया तथा जो लोहे का समान शाहजहापुर मे बेचा था वहाँ दबिश दिया गया तो वहाँ के कबाड़ी मो0 अयूब पुत्र हबीब अहमद निवासी मोहल्ला चमकनी गाड़ीपुरा थाना रामचन्द्रमिशन जनपद शाहजहाँपुर गिरफ्तार हुआ । उसने माल खरीदने की बात स्वीकार किया तथा समस्त माल का 01 लाख 50 हजार रुपया ट्रक ड्राइवर रियाजुद्दीन को देना स्वीकार किया तथा तलाशी में इसके दूकान पर बृजमोहन के पास बनी बिल जो समान का विवरण था बह बरामद हुआ । रियाजुद्दीन द्वारा बेचे गये माल में बचा हुआ 65 हजार रुपया एंव आकाश के पास से 05 हजार रुपया बरामद हुआ । रियाजुद्दीन की गाड़ी नं0 UP34AT5186 भी बरामद हुयी । फर्जी नम्बर जो प्लेट था वह इसकी गाड़ी में तलाशी से बरामद हुआ । इस आधार पर 467/468/471 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।


गिरफ्तारी की टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 अंजनी कुमार यादव चौकी प्रभारी ई0कालेज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. उ0नि0 आशुतोष राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. का0 संदीप यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

6. का0 रंजीत सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

7. का0 अरुण राय सर्विलांस सेल गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies