पीआरवी -112 गोरखपुर दिनांक 22.11.2022
पीआरवी 0332 के कर्मचारियों द्वारा लावारिस बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
घटना का विवरण – पीआरवी 0332 को दिनांक 21/11/2022 को फील्ड इवेंट 7138 पर थाना चौरी चौरा अंतर्गत तरकुलही मेला के पास पीआरवी अपने निर्धारित पॉइंट पर खड़ी थी कि तभी कुछ राहगीर एक बच्चे को पीआरवी के पास लेकर आये जिन्होने बताया कि उक्त बच्चा लावारिस मिला है, बच्चा रो रहा था I पीआरवी कर्मियों ने बच्चे से नाम पते के सम्बन्ध में जानकारी की तो बच्चे ने कोई सही जानकारी नहीं दी तत्पश्चात पीआरवी कर्मियों ने फील्ड इवेंट को बनवाकर पीआरवी वाहन से मेले में अनाउंस करे हुए बच्चे के परिजनों को खोजना शुरू किया I पीआरवी कर्मियों को काफी खोजबीन करने के बच्चे के परिजनों से संपर्क हुआ, जिनको बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया I बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बच्चा मेले में भीड़ अधिक होने के कारण परिजनों से बिछड़ गया था I कॉलर जनपद गोपालगंज जिला बिहार के रहने के वाले है ।