112 पीआरवी गोरखपुर दिनांक 22.11.2022
पीआरवी 0332 के कर्मचारियों द्वारा पकड़ा गया चोर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
घटना का विवरण – पीआरवी 0332 को दिनांक 21/11/2022 को इवेंट 0814 पर थाना चौरी चौरा अंतर्गत देवीपुर से कॉलर ने सूचना दी कि चोरी का इल्जाम लगाने के कारण विवाद कर रहे है I उक्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा था, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि 02 व्यक्ति कॉलर की भैंस चोरी कर रहे थे ,जिसमें से 01 व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया तथा दूसरा व्यक्ति मौके से भाग गया था I पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी महोदय को घटना से अवगत कराते हुए स्थानीय लोगों की सहायता से आसपास की जगह पर खोजबीन करने के दौरान दूसरे चोर को भी पकड़ लिया I पीआरवी कर्मियों ने पकड़े गये दोनों चोरों को अग्रिम कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना पुलिस के सुपुर्द किया जहाँ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0592/22 धारा 379/411 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया I