नाजायज नशीला अल्प्राजोलम पाउडर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में व0उ0नि0 शेर बहादुर सिंह कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा तीन नफर अभियुक्तगण 1. विश्वजीत यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी आजाद नगर पुर्वी निकट जगदीश हास्पिटल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 2. वीरेन्द्र मौर्या पुत्र लाल बहादुर मौर्या निवासी घघसरा थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर 3. बासुदेव शरण पाण्डेय पुत्र विजय नाथ पाण्डेय निवासी शिवपुर शाहबाजगंज पादरी बाजार थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर के कब्जे से क्रमशः 32 ग्राम नशीला अल्प्राजोलम पाउडर, कुल 36 ग्राम नशीला पाउडर व कुल 29 ग्राम नशीला (अल्प्राजोलम) पाउडर बरामद कर थाना कैण्ट पर क्रमशः मु0अ0सं0 927/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 928/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट 3. मु0अ0सं0 929/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण-
गोरखपुर शहर के रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व भीड़ भाड़ वाली जगहो पर आने वाले यात्रियों को झांसे में लेकर उनके खाने पीने के समान में नशीला पाउण्डर मिलाकर उनके सामानों व पैसो की चोरी कर लेने वाले तीन नफर अभियुक्तगण को कुल 97 ग्राम नशीला अल्प्राजोलम पाउडर के साथ गिरफ्तार कर थाना कैण्ट पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताये कि गोरखपुर शहर में आने जाने वाले यात्रियों से बात चीत करके मेल जोल बढ़ाकर धोखे से उनके खाने पीने की चीजो में नशीला पाउण्डर मिला देते है एवं मौका देख कर उनका सारा सामान चोरी कर लेते है । आज पुनः हमलोग किसी यात्री की खोज में निकले थे । किन्तु आप लोगो नें पकड़ लिया ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. व0उ0नि0 शेर बहादुर सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 शशिकिरण सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 मृत्युंजय कुमार राय सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 अवनीश कुमार पाण्डेय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. का0 आशीष चौधरी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. का0 रणजीत राम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
7. का0 राजेश सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
8. का0 विजय शुक्ला थाना कैण्ट जनपद गोरकपुर
9. का0 सचिन यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
10. का0 एनुलहक अंसारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर